Amazon ne India Mein Jo Amazon Prime ki Service Chalu Ki hai aaj Hum Aapko Amazon ki Prime Service ke bare mein Detail mein btayenge.
अमेजॉन की एक सर्विस है जो कि अमेजॉन प्राइम के नाम से जानी जाती है, आज हम ऐमेज़ॉन कि इसी सर्विस के बारे में बात करेंगे, अमेजॉन ऑनलाइन शॉपिंग की एक ऐसी वेबसाइट है जिससे पूरी दुनिया के लाखों करोड़ों लोग अपनी पसंद का सामान खरीदते हैं|
अमेजॉन पूरी दुनिया में सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग की वेबसाइट है, amazon अमेरिका की कंपनी है और इस कंपनी ने भारत में अपना काम amazon.in के नाम से चालू किया और तभी से अमेजॉन ने ऑनलाइन शॉपिंग में भारत में अपनी एक अलग जगह बना रखी है।
बात करते हैं अमेजॉन की अमेजॉन प्राइम सर्विस की जो कि अमेरिका में पहले से ही चालू थी अमेजॉन की अमेजॉन प्राइम सर्विस भारत में थोड़ी देर से आई लेकिन अब बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो गई है.
अमेज़न प्राइम की और अधिक जानकारी के लिए इस Video को देखिए.
Amazon Prime क्या है?
अमेजॉन प्राइम अमेजॉन की एक प्रीमियर सर्विस है इसके लिए यूजर्स को इसको सब्सक्राइब करने के लिए कुछ पैसे देने पड़ते हैं और इसके बदले में अमेजॉन प्राइम यूजर्स को ऐमेज़ॉन बहुत सारे लाभ देता है, जो लोग अमेजॉन प्राइम के मेंबर होते हैं उनको अमेजॉन से छोटी से छोटी चीज खरीदने पर भी कोई डिलीवरी चार्ज नहीं देना होता है।
अमेजॉन प्राइम यूजर्स के लिए जो प्रोडक्ट होते हैं उनकी पहचान करने के लिए अमेजॉन ने अपने प्राइम यूजर्स के लिए उन प्रोडक्ट्स पर एक प्राइम का लोगो लगाया है जिससे कि आपको पता चल जाएगा कि यह अमेजॉन प्राइम का प्रोडक्ट है
अगर आप अमेजॉन प्राइम सर्विस को सब्सक्राइब करते हो तो ऐमेज़ॉन आपको इसके बदले में बहुत सारे लाभ और फायदे देगा जिसके बारे में आगे बात करेंगे।
Amazon Prime के फायदे
अमेजॉन प्राइम की सर्विस उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो कि ज्यादातर सामान ऑनलाइन खरीदते हैं अमेजॉन ऑनलाइन शॉपिंग की एक ट्रस्टेड वेबसाइट है अगर आप भी अपनी बहुत सारी शॉपिंग अमेजॉन से करते हो तो आपको अमेजॉन प्राइम से बहुत लाभ होंगे, अमेजॉन प्राइम से होने वाले लाभ इस तरह से हैं।
Prime Member | Non Prime Member |
One Day Delevery Free | Charge Rs.100 |
Two Day Delevery Free | Charge Rs. 80 |
Standard Delevery Free | Charge Rs. 40 or Above on items Price Rs.499 or more |
Same Day Or Scheduled Delevery Discount Rs. 50 | Rs.150 |
Early Access on Deals | No Early Access |
Prime Member बनें
1.Amazon Free and Fast delevery
भारत के बहुत सारे शहरों में अमेजॉन अपने अमेजॉन प्राइम मेंबर्स को एक या 2 दिन में डिलीवरी की सुविधा प्रदान करता है, पहले अगर आप अपने प्रोडक्ट की फास्ट डिलीवरी चाहते थे तो आपको उसके लिए कुछ एक्स्ट्रा पेमेंट देनी होती थी, लेकिन अगर अब आप अमेजॉन प्राइम के मेंबर हैं तो आपको फास्ट डिलीवरी की सुविधा मुफ्त में मिलेगी।
इस तरह दोस्तों अगर आप ज्यादा शॉपिंग अमेजॉन से करते हो तो आपको कुछ ही दिनों में आपके पैसे वापस आ जाएंगे जो कि आपने अमेज़न प्राइम को सब्सक्राइब करके खर्च किए होंगे।
2. Amazon Free Delvery All Products
अगर पहले आप 499 या उससे कम का कोई प्रोडक्ट खरीदते थे तो आपको कम से कम ₹40 या उससे अधिक के डिलीवरी चार्ज देने पड़ते थे, लेकिन अगर अब आप अमेजॉन प्राइम के मेंबर बन चुके हो तो आपको सभी प्रोडक्ट पर बिल्कुल फ्री में डिलीवरी की सुविधा प्रदान की जाएगी।
3. Amazon Prime Early Access
अमेजॉन प्राइम अपने मेंबर को Early Access की सुविधा भी प्रदान करता है मतलब कि जब कोई डील या ऑफर अमेजॉन की तरफ से चल रहे होते हैं तो उन पर कुछ घंटे पहले का Access मिल जाता है अमेजॉन प्राइम मेंबर्स को . जैसे कि अमेजॉन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल फेयर चल रही होती है तो इस सेल में अमेजॉन अपने प्राइम मेंबर्स को 24 घंटे या 12 घंटे पहले ही एक्सेप्ट दे देता है ताकि वह इसका फायदा उठा सकें . किसका फायदा यह है कि अमेजॉन प्राइम मेंबर अपनी पसंद का प्रोडक्ट आसानी से खरीद सकते हैं क्योंकि बाद में वह प्रोडक्ट नहीं मिल पाता है क्योंकि उसकी बड़ी मांग होती है इसलिए वह खत्म हो जाते हैं या फिर उस प्रोडक्ट पर जो ऑफर चल रहा होता है वह खत्म हो जाता है इसलिए आप भी अमेजॉन प्राइम के मेंबर बनिए और अमेजॉन पर चल रहे बढ़िया-बढ़िया डील्स और ऑफर्स का ऐमेज़ॉन के नॉर्मल Customer से पहले फायदा उठाइए .
4. Prime Video Amazon
Amazon.in प्राइम मेंबर होने पर आपको वीडियो देखने की सुविधा भी प्रदान की जाती है जिसमें कि आप कई प्रकार के पॉपुलर टीवी शो और मूवीस देख सकते हैं, अमेजॉन प्राइम बिल्कुल नेटफ्लिक्स की तरह ही काम करती है इसमें आपको कई तरह के पॉपुलर टीवी शोस अलग अलग कैटेगरी में देखने को मिलेंगे इसमें आपको अनलिमिटेड स्ट्रीमिंग की सुविधा दी जाती है .
5.Amazon Prime Music
अगर आप अच्छा म्यूजिक सुनना पसंद करते हो और आप एक म्यूजिक लवर हो तो इसके लिए ऐमेज़ॉन आपको अमेजॉन प्राइम म्यूजिक की सुविधा देता है, इसमें आपको बिना ऐड के म्यूजिक सुनने को मिलेगा और इसके साथ ही आप अलग-अलग भाषाओं में म्यूजिक सुन सकते हैं जैसे कि बांग्ला हिंदी पंजाबी इंग्लिश इत्यादि.
अमेजॉन प्राइम म्यूजिक की मदद से आप म्यूजिक सुनने के साथ-साथ उसको डाउनलोड भी कर सकते हैं और जब आपका दिल चाहे उसको सुन सकते हैं, इसमें आपको हाई क्वालिटी का म्यूजिक सुनने को मिलेगा.
6. Prime Photos
यदि आप अपनी फोटोस को ऑनलाइन स्टोर करके सुरक्षित रखना चाहते हैं तो इसके लिए अमेजॉन आपको अमेजॉन प्राइम फोटोस की सुविधा प्रदान करता है इस सुविधा की मदद से आप अपनी फोटो को ऑनलाइन स्टोर करके रख सकते हैं और जब दिल चाहे आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं यह पूरी तरह से सुरक्षित है, इन फोटोस को सुरक्षित रखने के लिए अमेजॉन क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करता है जिन्हें आप कभी भी यूजर नेम और पासवर्ड डालकर देख सकते हैं.
7. Prime Reading
यदि आप EBook पढ़ने का शौक रखते हैं तो ऐमेज़ॉन अपने प्राइम मेंबर्स को ही Ebook पढ़ने की सुविधा भी देता है, अमेजॉन अपने Prime Members को हर महीने एक Ebook फ्री में देता है. आप किंडल ई रीडर में प्राइम रीडिंग से किताबें और कई तरह की पत्रिकाएं पढ़ सकते हैं.
8. Prime Gaming
इंटरनेशनल और इंडिया के नए नए गेम्स के बहुत सारे content आपको अमेजॉन प्राइम गेमिंग में फ्री में दिए जाते हैं, जैसे कि Themes, Power Ups, characters, outfits, skins इत्यादि.
Amzon Prime Member कैसे बने?
यहां पर दी गई लिंक पर क्लिक करके आप अमेजॉन प्राइम मेंबर बन सकते हैं इसके बाद आप सीधे अमेजॉन में चले जाएंगे वहां पर आप अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं और यदि आप पहले से ही अपने अकाउंट में लॉगिन हैं तो आपको अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप लेने के अलग-अलग ऑप्शन मिल जाएंगे, अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप के ऑप्शन इस तरह से हैं.
- 999 Per Year :- आप एक बार ₹999 देकर पूरे 1 साल के लिए अमेजॉन प्राइम का मजा ले सकते हैं ₹999 में अमेजॉन प्राइम लेने के लिए यहां क्लिक करें, अगर आप अमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में कुछ खरीदारी करते हैं तो इसमें आपको ₹150 की और छूट दी जाएगी यानी यह केवल आपको ₹849 में पड़ेगा.
- 129 Per Month :- अगर आप सिर्फ 1 महीने के लिए अमेजॉन प्राइम को लेना चाहते हैं तो सिर्फ आपको ₹129 प्रति महीना देने होंगे.
- 329 For 3 Month :- इसके अलावा आप ₹329 देकर 3 महीने के लिए अमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं.
अभी Prime Membership खरीदें Click करें
आपको क्या जानकारी मिली प्राइम की
दोस्तों हमने आपको अमेजॉन प्राइम के बारे में विस्तार से बताया है उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी, होगी अगर आपका कोई सुझाव या फिर कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हो, इसी तरह की और जानकारी के लिए dealhindi.com के साथ बने रहिए.